कानपुर । काकादेव के मशहुर कैरियर इंस्टीट्यूट कोचिंग संचालक की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला
करीब सात माह पहले कोचिंग संचालक ने कोचिंग में काम करने वाली कमल प्रीत सलूजा से की थी लव मैरिज विवाह।घर वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने किया था प्रेम विवाह। परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से पति को किया गिरफ्तार।ससुरालियों ने लगाया हत्या का आरोप।
घटना कल्यानपुर के केशव पुरम की है।