लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस का ट्वीट माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर ट्वीट, ‘मुख्तार के काले-साम्राज्य का अंत आ गया है’, ‘काले-साम्राज्य का अंत का समय आ गया है’, ‘अबतक 66 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हुई’, ’41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग बंद’, ‘इसके गिरोह के 97 साथी पुलिस की हिरासत में’, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी- सीएम ऑफिस.