ब्यूरो,
सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी करके फंस गए कुमार विश्वास – कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की तल्ख टिप्पणी
सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी करके कुमार विश्वास फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हो ही रही है। अब कुमार विश्वास राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर तल्ख टिप्पणी करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी है।
सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी करके कुमार विश्वास फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हो ही रही है। अब कुमार विश्वास राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट लिखी है, जिसमें कुमार विश्वास को जमकर सुनाया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है। इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि श्रीराम और रामायण किसी की बपौती नहीं हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’, क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? उन्होंने आगे लिखा कि कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? उन्होंने लिखा कि कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया।