Bueauro,
उत्तर प्रदेश के 27 PCS अफसरों के प्रमोशन के लिए DOPT की एक अप्रैल को हुई डीपीसी की बैठक को लेकर फंसा पेंच !
Lucknow. उत्तर प्रदेश के 27 PCS अफसरों के प्रमोशन के लिए DOPT की एक अप्रैल को हुई डीपीसी की बैठक को लेकर फंसा पेंच ! DPC के फैसलों पर लगी आपत्ति ! इस कारण पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने का इंतजार कुछ लंबा हो गया है.
PCS अफसरों के प्रमोशन के लिए दिल्ली में बुलाई गयी DPC में तमाम तैयारी के बाद भी आपत्ति लग गई है. DOPT जल्द ही डीपीसी के मिनट जारी करेगा जिसमें उत्तर प्रदेश का नियुक्ति विभाग को PCS अफसरों से जुड़ी आपत्तियों की जानकारी भेजेगा. इसके बाद डीपीसी की नयी तारीख तय होगी…