58% से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी PCS-प्री परीक्षा

ब्यूरो

58% से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी PCS-प्री परीक्षा

■ Prayagraj…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS-प्री परीक्षा 2024 रविवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. परीक्षा में 42% कैंडिडेट्स ही पहुंचे, जबकि 58% से अधिक ने परीक्षा छोड़ दी.

आयोग के मुताबिक परीक्षा के लिए 5,76,154 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे. इनमें से पहली पाली में 2,43,247 (42.22%) कैंडिडेट ही उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 2,41,212 (41.87%) परीक्षार्थी पहुंचे.

यह पहला मौका है जब PCS-प्री परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया गया. इस परीक्षा में पहली बार लाइव CCTV स्ट्रीमिंग और बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *