ब्यूरो,
रिजल्ट पर गलत दावा, कोचिंग सेंटर पर ₹2 लाख का जुर्माना
■ New Delhi…
सेंट्रल कंस्यूमर प्रॉटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने शुभ्रा रंजन IAS स्टडी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
UPSC-2023 के रिजल्ट के बारे में गलत दावे करने के लिए यह कार्रवाई की गयी है.
CCPA ने कोचिंग सेंटर को आदेश दिया है कि गुमराह करने वाले विज्ञापन तुरंत बंद किए जाए.
CCPA ने बताया कि कोचिंग सेंटर ने विज्ञापन में अपने यहां के छात्रों की कथित सफलता का दावा किया था. CCPA