विश्विद्यालय अंतिम वर्ष परीक्षा पर SC का फैसला-
परीक्षा का निर्देश देने वाला UGC का 6 जुलाई का सर्क्युलर सही, राज्य आपदा कानून के तहत फैसला ले सकते हैं,पर UGC की अनुमति बिना छात्र को प्रमोट नहीं कर सकते, जो राज्य 30 सितंबर तक परीक्षा नहीं चाहते, वह टालने के लिए UGC को आवेदन दें।