ब्यूरो,
यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट, छाएगा कोहरा: मौसम विभाग
सोमवार की देर रात से लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। 27 और 28 को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद मध्य यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
देश के उत्तरी राज्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में हैं। इसी क्रम में सोमवार की देर रात से लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात तक मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। खासतौर पर तराई समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में काफी घना कोहरा छा सकता है। 25 और 26 मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक आरएम रानाल्कर के अनुसार, 27 और 28 को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद मध्य यूपी के लखनऊ, कानपुर, दक्षिण यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट और बुंदेलखंड मिलाकर कुल 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके बाद फिर कोहरा छाएगा।