Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
केपी ट्रस्ट प्रयागराज को भंग करने की मांग
योगी जी से केपी ट्रस्ट को सरकार के संरक्षण में लेने की मांग
लखनऊ। श्री चित्रगुप्त समाज पार्टी ने केपी ट्रस्ट प्रयागराज को भंग करने की सरकार से मांग की है।
विगत दिनों से केपी ट्रस्ट के चुनाव को लेकर हुए विवाद के कारण यह मांग की गई है।
दो साल पहले हुए चुनाव में विजयी हुए सुशील श्रीवास्तव को एसडीएम प्रयागराज के आदेश पर पुनर्मतगणना में हटा दिया गया है और राघवेंद्र सिंह को ट्रस्ट नया अध्यक्ष घोषित किया गया है।