कानपुर …
कानपुर पुलिस के लिए ये समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. पहले विकास दुबे कांड हुआ. और अब कानपुर के कुछ पुलिसकर्मी भीषण हादसे का शिकार हो गए. झांसी से दबिश देकर लौट रही पुलिस टीम की गाड़ी हाइवे के पास पलट गई. इसमें एक चौकी इंचार्ज की मौत हो गई. तीन गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हैं, जिन्हें कानपुर वापस ले आया गया है.
शिव गोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल 17 जुलाई की रात टीम के साथ झांसी निकले थे.
दबिश देकर लौटते वक्त 18 जुलाई को तड़के करीब 5 बजे मोंठ थाना क्षेत्र के पास कार का टायर फट गया. कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सवार सभी लोग घायल हो गए. सवार लोगों मे से कुछ तो गाड़ी के ही नीचे दब गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दरोगा मनोज पाटिल की मृत्यु हो गई. मंसूर, प्रबल प्रताप और सोनू का इलाज चल रहा है.