यूपी: कानपुर-एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने खड़े किए हाथ, दोनों ने जय बाजपेई को 15 दिन तक हिरासत में रखने से किया इंकार कर दिया है। आखिर किसके पास था 15 दिन तक जय बाजपेई, अब ईडी और आयकर विभाग पर पुलिस और एसटीएफ ने पल्ला झाड़ लिया है।
विकास दुबे कांड में सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट में पड़ी याचिकाओं सेसरकार बैकफुट पर आ गई है।यूपी पुलिस और एसटीएफ 15 दिन तक कब्जे में रखने के बाद आनन-फानन में किया जय बाजपेई को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कल तक एसटीएफ और कानपुर पुलिस जय बाजपेई को विकास दुबे का खजांची बता रही थी, अब पुलिस और एसटीएफ टीम आयकर विभाग और ईडी करेंगी जांच करेंगी, पर पूरा मामला टाल दिया गया।