भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के हेमटाबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की हत्या को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है।
नड्डा ने कहा कि भाजपा विधायक की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया हरकत है। यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून-व्यवस्था की विफलता का सबूत है। लोग भविष्य में इस तरह की सरकार को माफ नहीं करेंगे। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमटाबाद सीट से भाजपा विधायक देवेन्द्र नाथ रे का शव उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला है। पश्चिम बंगाल भाजपा ने इस पर कहा कि लोगों का स्पष्ट मत है कि विधायक को पहले मारा गया और फिर लटकाया गया है।