दिल्ली : स्टेडियमों को अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने की योजना टाली

दिल्ली प्रशासन ने यहां कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की अच्छी दर के मद्देनजर स्टेडियमों को अस्थायी कोविड देखभाल केंद्र के रूप में इस्तेमाल में लाने की योजना फिलहाल स्थगित कर दी है। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्टेडियमों को कोविड-19 देखभाल केंद्र के रूप में तब्दील करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि लेकिन आने दिनों में यदि जरूरत उत्पन्न हुई तो इन स्टेडियमों को कोविड उपचार केंद्रों में परिवर्तित किया जा सकता है। पिछले महीने उपराज्यपाल द्वारा गठित दिल्ली सरकार के पैनल ने प्रगति मैदान, तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, जेएलएन स्टेडियम, त्यागराज इनडोर स्टेडियम और ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को इस काम के लिए उपयोग में लाने का सुझाव दिया था। शनिवार को सरकार के एक अध्ययन में सामने आया कि पिछले दो सप्ताह के दौरान रोजाना होने वाली मौतों में काफी कमी आई है। शनिवार को मरीजों के इस संक्रमण से ठीक होने की दर 79 फीसदी से अधिक थी।

पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि हम उनका ऐसे केंद्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह अनावश्यक कदम होगा क्योंकि कई लोग घरों में आइसोलेशन में हैं और इस वायरस से मुक्त हो रहे हैं। दक्षिण जिला प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हमारी स्थिति पर पैनी नजर है। फिलहाल किसी स्टेडियम को कोविड-19 उपचार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या दो हजार से कम बनी रही और स्वस्थ होने की दर सुधर कर लगभग 80 प्रतिशत हो गई। राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,573 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,371 पहुंच गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। जुलाई में पहली बार लगातार दो दिनों तक राजधानी में संक्रमण के 2,000 से कम मामले सामने आए हैं। शनिवार को संक्रमण के 1,781 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 79.97 प्रतिशत हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पल्स ऑक्सीमीटर को सुरक्षा कवच करार देते हुए कहा कि इसने दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों की मौत की संख्या कम करने में मदद पहुंचाई है। बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 89,968 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 19,155 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) से अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए उपायों का दस्तावेजीकरण करने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयासों को दर्शाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *