जनपदीय समाचार

वाराणसी । भाजपा नेता द्वारा पुलिस से अभद्रता करते हुए वायरल हुई वीडियो के बाद पुलिस को भाजपा नेता और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा लिखना महंगा पड़ गया ।

लखनऊ और दिल्ली से हस्तक्षेप के बाद CO भेलूपुर प्रीति त्रिपाठी को भेलूपुर सर्किल से हटा कर एसएसपी आफिस से सम्बद्ध कर दिया गया । थाने के SHO अश्वनी चतुर्वेदी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

बनारस के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस और भाजपा नेता के बीच हुए विवाद में भाजपा नेता ने एक पुलिस कर्मी को तमाचा मार दिया था।

जिस का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अफसरों के निर्देश पर भाजपा नेता और उसके दबंग बेटे के खिलाफ लंका थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस मामले में शीर्ष नेतृत्व से शिकायत की तो पूरा मामला उलट गया ।

अहंकारी हो चुके पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई ।

लखनऊ में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल

कोरोना जाँच के लिए कतार में लगी महिला ने दिया बच्चे को जन्म।

समय पूरा होने पर पहुंची थी लोहिया संस्थान की जच्चा बच्चा इमरजेंसी।

डॉक्टरों ने कराहती महिला को पहले भेजा कोरोना जांच की कतार में।

लंबी कतार में खड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म।

अफरातफरी मचने पर दौड़ कर पहुंचे जच्चा बच्चा विभाग के डॉक्टर्स और स्टाफ।

इमरजेंसी और आम मरीजों के लिए लोहिया संस्थान में है एक ही कतार की व्यवस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *