चीनी ऐप बंद करने से जनता संतुष्ट नहीं- रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद


डॉ मसूद अहमद प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल

लखनऊ 6 जुलाईl राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप को बंद किया जाना स्वागत योग्य है लेकिन यदि सरकार द्वारा दिया गया डाटा ट्रांसफर का स्पष्टीकरण सही है तो पिछले 6 वर्षो से यह ऐप क्यों चल रहे थे l उन्होंने कहा कि कही ऐसा तो नहीं है कि 6 वर्ष से देश के प्रधानमंत्री अपनी दोस्ती निभा रहे थे और अब चीन को मुहतोड़ जवाब देने तथा अपने बचाव में ऐप बंद करने का निर्णय लिया गया है
डॉ अहमद ने कहा कि हमारी भारतीय सेना के शहीद हुए 20 सैनिको के बदले में केवल ऐप बंद करने के जवाब से देश की जनता संतुष्ट नहीं हैl चीन ने एक बार फिर 1962 की तरह ही वर्तमान प्रधानमंत्री की दोस्ती के साथ धोखा किया है जब केंद्र सरकार द्वारा सेना को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का अधिकार दे दिया गया है तो चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ आदरणीय विपिन रावत जी से देश की जनता यह आशा कर रही है कि उनके इशारे पर भारतीय सेना को शौर्य प्रदर्शन करने तथा चीन को मुहतोड़ जवाब मिलने का रास्ता तय किया जाय l
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चीन के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और चीन से व्यापार बंद होने के फलस्वरूप हमारे देश के व्यापारियों की फंसी हुयी अरबो रुपये की पूंजी बहाल होने का रास्ता भी सरकार को सोचना चाहिए ताकि हमारे व्यापारी भाई वर्तमान आपदा के समय राहत की साँस ले सके l (सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी) प्रदेश प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *