IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
आलोक वाजपेयी (ज्योतिषाचार्य),
प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायुःकामार्थसिद्धये॥
अर्थ:
नारद जी कहते हैं- पहले मस्तक झुकाकर गौरीपुत्र विनायका देव को प्रणाम करके प्रतिदिन आयु, अभीष्ट मनोरथ और धन आदि प्रयोजनों की सिद्धि के लिए भक्त के हृदय में वास करने वाले गणेश जी का स्मरण करें ।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण
सब सुखी व स्वस्थ रहें
विक्रम संवत 2082
संवत्सर नाम -: सिद्धार्थी
संवत्सर राजा-: सूर्य
संवत्सर मंत्री-: सूर्य
सूर्य उत्तरायण, ऋतु-: वसंत
सूर्य उदय : प्रातः 6/06
सूर्य अस्त : सायं 6/40
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 9/4/2025
दिन-: बुद्धवार
चंद्रमा-: सिंह राशि में
राशि स्वामी-: सूर्य
आज का नक्षत्र -:मघा प्रात: 9/57 तक उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी
नक्षत्र स्वामी – : केतु/शुक्र
️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 9/57 से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 1 में
सायं 4/34 से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 2 में
रात्रि 11/11 से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 3 में
योग -: सायं 6/25 तक गन्ड-: यह स्थिति अशुभ मानी जाती है और व्यक्ति के जीवन में कई तरह की चुनौतियों और बाधाओं का कारण बन सकती है.
उlके बाद वृद्धि -: वृद्धि योग बहुत शुभ योग होता है. इस योग में किए गए कामों में वृद्धि होती है और कोई रुकावट नहीं आती. वृद्धि योग में जन्म लेने वाले लोग भाग्यशाली होते हैं.
आज के मुख्य पर्व
………………….
न्डमूल प्रात: 9ग/57 तक, विष्णु दमनोत्सव
आज की शुभ दिशा -: दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम
दिशा शूल -: उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर धनिया या तिल खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
सूर्य -: मीन राशि से रेवती नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध) प्रात: 8/17 से चरण 3 में
मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
बुद्ध -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
गुरु -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
शुक्र (वक्री) -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
शनि -: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरू)
राहु-: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
राहु काल -: दोपहर 12/30 से 2/00 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/19 तक मीन
7/55 तक मेष
9/50 तक वृष
दोपहर 12/04 तक मिथुन
2/23 तक कर्क
सायं 4/42 तक सिंह
6/58 तक कन्या
रात्रि 9/17 तक तुला
11/36 तक वृश्चिक
1/40 तक धनु
For all vastu and Astrology solutions contact
Astrologer and Vastu expert Pandit Alok Bajpai
9873568111
जय जय श्री राधे