Bueauro,
रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकाल विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय
रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकाल विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है,
मेरी कलम
जिसका विवरण निम्नलिखित है-
1. गाड़ी संख्या 04604/04603: श्री माता वैष्णो देवी कटरा – वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ग्रीष्मकालीन आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी
यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 04604/04603 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ग्रीष्मकालीन आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे लगाएगी। इस गाड़ी मे सामान्य,स्लीपर,वातानुकूलित सहित कुल 22 कोच रहेगे |
गाड़ी संख्या 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए:
यह विशेष ट्रेन 20 अप्रैल 2025 से 6 जुलाई 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 18:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 12:25 प्रस्थान 12:35 बजे रायबरेली स्टेशन पर आगमन समय आगमन 14:10 प्रस्थान 14:12 माँ बेल्हा देवी धाम पर आगमन समय 15:40 व प्रस्थान 15:45 बजे रहेगा
गाड़ी संख्या 04603 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए:
यह ट्रेन 22 अप्रैल 2025 से 8 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह वाराणसी से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का माँ बेल्हा देवी धाम स्टेशन पर आगमन समय सुबह 6:40 प्रस्थान 06:42 रायबरेली स्टेशन पर आगमन समय सुबह 08:20 प्रस्थान 08:22 लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय सुबह 10:20 व प्रस्थान 10:30 बजे रहेगा
यात्रा के दौरान इस गाड़ी का ठहराव निम्न प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा:
इस ट्रेन का श्री माता वैष्णो देवी कटरा ,शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर ,मुरादाबाद, बरेली ,लखनऊ ,रायबरेली जंक्शन, माँ बेल्हा देवी धाम पर ठहराव रहेगा l
2. गाड़ी संख्या 04206/04205: वाराणसी – चंडीगढ़ – वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 04206/04205 वाराणसी–चंडीगढ़–वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे लगाएगी। इस गाड़ी मे सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित सहित कुल 22 कोच रहेगे |
गाड़ी संख्या 04206 वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए:
यह विशेष ट्रेन 19 अप्रैल 2025 से 5 जुलाई 2025 तक प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से समय दोपहर 14:50 बजे चलाई जाएगी। इस ट्रेन का माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर आगमन: 16 :50 बजे, प्रस्थान: 16:55 बजे, रायबरेली जंक्शन आगमन: 18 :25 बजे, प्रस्थान: 18:30 बजे, लखनऊ जंक्शन आगमन: रात्रि 20 :20 बजे, प्रस्थान: 20:30 बजे रहेगा एवं समय सुबह 07:45 बजे चंडीगढ़ पहुचेगी l
गाड़ी संख्या 04205 चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए:
यह ट्रेन 20 अप्रैल 2025 से 6 जुलाई 2025 तक प्रत्येक रविवार को चंडीगढ़ से समय सुबह 09:30 बजे चलाई जाएगी। इस ट्रेन का लखनऊ आगमन: रात 08:05 बजे, प्रस्थान: 08:15 बजे, रायबरेली जंक्शन आगमन: रात 09:30 बजे, प्रस्थान: 09:35 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन आगमन: रात्रि 11:00 बजे, प्रस्थान: 11:05 बजे व वाराणसी जंक्शन आगमन: मध्य रात्रि 01:20 बजे रहेगा l
इस ट्रेन को दोनों दिशाओं मे चंडीगढ़,अंबाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन पर ठहराव रहेगा l
3. गाड़ी संख्या 04018/04017: आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर–आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर–आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह विशेष गाड़ी दोनों दिशाओं में कुल 6-6 फेरों में संचालित होगी तथा यात्रा के दौरान आनंद विहार टर्मिनल गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी,जौनपुर जंक्शन, औंरीहार जंक्शन, गाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुज़फ्फरपुर जंक्शन पर ठहराव रहेगा l
गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 29 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09:00 प्रस्थान करेगी एवं इस ट्रेन का लखनऊ – आगमन शाम 17:35, प्रस्थान 17:45, सुल्तानपुर – आगमन शाम 19:30, प्रस्थान 19:35, जौनपुर सिटी – आगमन रात्रि 20:50, प्रस्थान 20:52, जौनपुर जं. – आगमन रात्रि 21:10 व प्रस्थान 21:15 बजे रहेगा तथा यह गाड़ी प्रातः 04:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुचेगी l
गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 30 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन से प्रस्थान सुबह 07 :30 प्रस्थान करेगी एवं इस ट्रेन का जौनपुर जं. – आगमन दोपहर 14:45, प्रस्थान 14:50, जौनपुर सिटी – आगमन दोपहर 15:08, प्रस्थान 15:10, सुल्तानपुर – आगमन शाम 16:25, प्रस्थान 16:30, लखनऊ – आगमन शाम 18:30 व प्रस्थान 18:40 बजे रहेगा तथा यह गाड़ी प्रातः 03:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुचेगी l
4. गाड़ी संख्या 04020/04019: आनंद विहार टर्मिनल – बरौनी – आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार विशेष रेलगाड़ी
यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार टर्मिनल–बरौनी–आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी के लिए अप्रैल माह में 20, 27 तारीख को, मई माह में 4, 11, 18 व 25 तारीख को, तथा जून माह में 1, 8, 15, 22, 29 और जुलाई माह में 6 तारीख को प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 06:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान इस गाड़ी का गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ (आगमन रात्रि 03:30, प्रस्थान 03:40), रायबरेली (आगमन प्रातः 04:55/ प्रस्थान प्रातः 04:57), माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ (आगमन प्रातः 06:40/ प्रस्थान प्रातः 06:45), वाराणसी (आगमन प्रातः 09:30/ प्रस्थान प्रातः 09:40), औंरीहार, गाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर आदि प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 04019 बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अप्रैल माह में 21, 28 तारीख को, मई माह में 5, 12, 19 व 26 तारीख को, तथा जून माह में 2, 9, 16, 23, 30 और जुलाई माह में 7 तारीख को प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात 08:00 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 07:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी हाजीपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औंरीहार, वाराणसी (आगमन प्रातः 04:10/ प्रस्थान प्रातः 04:20), माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ (आगमन प्रातः 06:50/ प्रस्थान प्रातः 06:55), रायबरेली (आगमन प्रातः 07:18/ प्रस्थान प्रातः 07:20), लखनऊ (आगमन प्रातः 09:15, प्रस्थान प्रातः 09:25), आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
5. गाड़ी संख्या 03224/03223: हरिद्वार – राजगीर – हरिद्वार मेल/एक्सप्रेस ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित ,शयनयान , सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 03223 (राजगीर– हरिद्वार)
यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 11 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक राजगीर से प्रातः 06:05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी रोड , बिहारशरीफ , वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र , दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. , वाराणसी (दोपहर 02.05/दोपहर 02.15), जौनपुर (दोपहर 03.15/दोपहर 03.17), अयोध्या धाम (शाम 05.20 /शाम 05.25), लखनऊ ( रात्रि 09:00/09:10 ), शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद , नजीबाबाद, लक्सर होते हुए हरिद्वार पर प्रातः 06:05 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03224 (हरिद्वार – राजगीर)
यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 28 जून 2025 तक हरिद्वार से प्रातः 07:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद , बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ ( शाम 04:20/शाम 04:30), अयोध्या (शाम 07 :00 /शाम 07 :05 ), जौनपुर (रात्रि 08 :5 0/रात्रि 08 :52 ), वाराणसी (रात्रि 10 :30/रात्रि 10 :35), पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर , पाटलिपुत्र , पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालंदा होते हुए राजगीर पर प्रातः 07:15 बजे पहुंचेगी।
6. गाड़ी संख्या 02270/02269: लखनऊ – छपरा – लखनऊ वंदे भारत आरक्षित विशेष एक्सप्रेस
रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 02270/02269 लखनऊ – छपरा – लखनऊ वंदे भारत आरक्षित विशेष एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 65 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल 2025 से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इस गाड़ी में 08 कोच वाली वंदे भारत रेक का प्रयोग किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 02270 (लखनऊ – छपरा)
यह ट्रेन लखनऊ जं. से दोपहर 02:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा सुल्तानपुर जं ( दोपहर 04:05/ दोपहर 04:07), वाराणसी जं (शाम 06 :20/06:25), गाजीपुर सिटी , बलिया , सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं पर रात्रि 21:30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02269 (छपरा – लखनऊ)
यह ट्रेन छपरा जं. से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सुरेमनपुर , बलिया , गाजीपुर सिटी , वाराणसी जं (रात्रि 02:30/02:35), सुल्तानपुर जं (प्रातः 04:48/04:50) होते हुए लखनऊ जं पर प्रातः 06:30 बजे पहुंचेगी।
7. गाड़ी संख्या 04207/04208: लखनऊ – नई दिल्ली – लखनऊ त्योहार आरक्षित विशेष एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 04207/04208 लखनऊ – नई दिल्ली – लखनऊ के लिए एक आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल 2025 से 07 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को लखनऊ एवं नई दिल्ली से चलेगी। इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे जिसमे सामान्य , स्लीपर ,वातानुकूलित कोच शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 04207 (लखनऊ – नई दिल्ली)
यह ट्रेन लखनऊ से प्रातः 08:05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाहजहाँपुर , बरेली ,मुरादाबाद गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पर सायं 06:30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04208 (नई दिल्ली – लखनऊ)
यह ट्रेन नई दिल्ली से रात्रि 08:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर होते हुए लखनऊ जं पर प्रातः 06:35 बजे पहुंचेगी।
8. गाड़ी संख्या 03221/03222: राजगीर – माता वैष्णो देवी कटड़ा – राजगीर आरक्षित मेल/एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी।
मेरी कलम
गाड़ी संख्या 03221 (राजगीर – माता वैष्णो देवी कटड़ा) प्रत्येक सोमवार को दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 03222 (माता वैष्णो देवी कटड़ा – राजगीर) प्रत्येक बुधवार को दिनांक 16 अप्रैल 2025 से 02 जुलाई 2025 तक चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित, स्लीपर श्रेणी, सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 03221 (राजगीर – माता वैष्णो देवी कटड़ा)
यह ट्रेन राजगीर से दोपहर 02:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी रोड , बिहारशरीफ , वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना , दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. , वाराणसी (रात्रि 08 .55 / 09 .0 5), अयोध्या धाम (रात्रि 12 .05 / 12 .10 ), लखनऊ ( प्रातः 04 :00/04 :10 ), शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर , सहारनपुर , यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला, सरहिंद, ढंडारी कलां, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी होते हुए रात्रि 11:05 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03222 (माता वैष्णो देवी कटड़ा – राजगीर)
यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रातः 03:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, ढंडारी कलां , सरहिंद, अंबाला, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर , लक्सर रोड , मुरादाबाद , बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ (रात्रि 10:10/10:20), अयोध्या(रात्रि 01:50/01:55 ), वाराणसी (प्रातः 07:05/07:15), दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना, बिहारशरीफ , पावापुरी रोड , नालंदा होते हुए राजगीर पर दोपहर 03 :00 बजे पहुंचेगी।