गैंगेस्टर का संरक्षक बन, कर रहा था थानेदारी-शहीद सीओ की रिपोर्ट से ख़ुलासा

कानपुर – 8 पुलिसकर्मियों की शहादत का मामला, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास 250 बीघा जमीन, चौबेपुर, बिल्हौर, शिवली, बिठूर में हैं जमीनें, कल्याणपुर, काकादेव, लखनऊ में भी मकान, विकास दुबे के पास करोड़ों की जमीन,संपत्ति, एडीजी जय नरायन सिंह ने जांच शुरू कराई।

अपराधी विकास दूबे के बचाव में कुछ भी करने को तैयार था निलम्बित एसओ विनय तिवारी
सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा ने 14 मार्च को एसएसपी को लिखित भेजी थी रिपोर्ट
मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए देवेन्द्र मिश्रा
विकास दूबे और एसओ चौबेपुर विनय तिवारी की जुगलबन्दी का किया था ख़ुलासा
सीओ की रिपोर्ट पर नही की गई कोई कार्यवाही
विकास दूबे को बचाने के किये कुछ भी करने को तैयार था विनय तिवारी
गैंगेस्टर का संरक्षक बन कर थानेदारी कर रहा था, विनय तिवारी
शहीद सीओ की रिपोर्ट से ख़ुलासा
गैंगेस्टर विकास दूबे पर प्रदेश भर में150 मुक़दमे थे दर्ज
कानपुर में शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने सीबीआई जाँच की माँग की
कहा साज़िश करने वाले पकड़े जाने चाहिए
पापा के दिये सबूत सही
चिठ्ठी वायरल होने के बाद बोली

कृष्णा नगर थाने में विकास दुबे और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर

धोखाधड़ी और रंगदारी से वसूली थी सरकारी नंबर की कार

रायबरेली रोड के विनीत पांडे ने दर्ज कराई एफआईआर

विकास पर सरकारी सीरीज की दो कारें हड़पने का आरोप

विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश दुबे पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने विनीत पांडेय की शिकायत पर 386, 420, 467, 468, 471, 171 IPC की गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज

एसीपी कृष्णानगर दीपक सिंह के मुताबिक BG नम्बर की नीलामी की गाड़ी दुबे ने धमकी देकर पीड़ित से छीन ली थी

पीड़ित ने आज दी तहरीर जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *