बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे शिक्षा विभाग के एक लिपिक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक अजय कुमार फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजिरवा खुर्द गांव के निवासी थे।
बताया जा रहा वे सुबह बाइक से गोपालगंज स्थित शिक्षा विभाग के दफ्तर आ रहे थे। इस दौरान थावे के लछवार के समीप एनएच पर बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से जख्मी लिपिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन,इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
इधर, सदर अस्पताल में पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मी व परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।