आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर, पराऊगंज में कई दुकानों में चोरी, व्यापारियों ने किया चक्का जाम
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में बीती शनिवार की रात अज्ञात चोर कई दुकानदारों के दुकान का ताला चटकाकर दुकान में रखे नगदी रुपए उठा ले गये। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मे पराऊगंज के तमाम व्यापारी अपनी दुकानों को बढ़ाकर रात में घर को चले गये। रविवार की सुबह जब गुलाब प्रजापति ने अपने दुकान कुटीर चक्के स्थित रोड पर पुस्तक घर का शटर खोलने के लिये गये तो दुकान का शटर पहले से खुला था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं डीबीआर गायब था जिसकी सूचना चौकी पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह को दिया। चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच पडताल कर रही थीं कि कुछ अन्य व्यापारियों के दुकान का ताला चटका मिला। इसमें मुख्य रुप अनुपम मेडिकल, जीनेट कम्प्यूटर, हर्ष ज्वैलर, विशाल ज्वैलर का ताला शटर खुला मिला।
वहीं चोर रात में चोरी करने से थके नहीं थे।
पराऊगंज चौकी से महज 25 मीटर की दूरी पर प्रशासन को चुनौती देते हुए चौराहे पर स्थित चौरसिया पान भंडार सौम्य चौरसिया के शटर को कटर मशीन से काटकर गल्ले में रखे नगदी साफ कर गये। वहीं अन्य दुकान मुकुंद लाल ज्वैलर्स के शटर को तोड़ने का प्रयास किये लेकिन टूट नहीं पाया। उपरोक्त स्थिति घटनाक्रम की प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को सूचना व्यापारियों द्वारा दी गई लेकिन तकरीबन 3 घटे बीत जाने के बाद कोई उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके।
पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद यादव, अनुराग वर्मा चंदन सेठ सहित अन्य व्यापारियों की उपस्थिति में बाजार के व्यापारी एवं स्थानीय लोग चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन हाय—हाय के नारे लगाने लगे। स्थिति बिगड़ते देखकर अनुराग वर्मा ने व्यापारियों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने का आग्रह किया। वहीं पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि दो दिन में अगर उक्त घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो पूरा पराउगंज बाजार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तब जाकर लोग शांत हुये।
पुलिस प्रशासन की मदद से फॉरेंसिक जांच टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच टीम ने सभी दुकानों की जांच करते हुए नमूने इकट्ठा किया। पूरे प्रकरण को देखते हुए चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द जांच की प्रक्रिया पूर्ण कराकर चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा। इस मौके पर तमाम व्यापारी उपस्थित रहे। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए बाजार की सभी दुकान दोपहर तक बंद रही। घटना के होने से सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।