आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
प्रेमी की मां को प्रेमिका ने किया कत्ल
जौनपुर। जिले में एक सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम में पागल हुई तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव निवासी एक युवती ने संगीन जुर्म कर डाली। उसने अपनी आशकी की चक्कर दो भाई और पिता को भी हत्या का मुल्जिम बना डाली। पुलिस ने आज प्रेमिका समेत सभी अरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मालूम हो कि बीते 22 नवम्बर की सुबह तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोहरा गांव के जंगल में इसी गांव की सुभद्रा देवी नामक महिला का खून से सना हुआ शव मिला था। परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या करके शव को जंगल में फेकने का आरोप लगाया था। पुलिस जांच पड़ताल के बाद इस घटना को अंजाम देने वाली 20 वर्षीय युवती सरिता निषाद पुत्र बृजभान निषाद को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। पुलिस के अनुसार सरिता निषाद ने बताया कि वह सुभद्रा देवी के बेटे विकास निषाद से प्यार करती थी वह उससे शादी करना चाह रही थी लेकिन उसकी मां सुभद्रा देवी शादी करने को राजी नही हुई जिसके कारण मैने मौका देखकर उसे मारकर फेक दिया। उसके बाद अपने दो भाई शैलेश निषाद, अखिलेश निषाद और पिता बृजभान निषाद के सहयोग से लाश को जंगल में ही छिपा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि तेजीबाजार थाने की पुलिस टीम ने आज बरईपार जाने वाले सड़क से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।