जौनपुर में व्यापारी को घायल कर 4 लाख की लूट
जौनपुर में व्यापारी को घायल कर 4 लाख की लूट
मीरगंज, जौनपुर। मीरगंज की सीमा से सटे बरसठी क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के पास शनिवार रात 8 बजे घात लगाकर बैठे बदमाशों ने मीरगंज के गल्ला व्यवसाई को मारपीट कर घायल करके 4 लाख रुपये लूट लिया। रात में पहुंची पुलिस चांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना के मीरगंज बाजार निवासी गल्ला व्यवसायी दीपक जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल शनिवार रात 8 बजे निगोह की तरह से तगादा करके अपनी बाइक से लौट रहा था।
बताया गया कि निगोह-जरौना मार्ग पर मीरगंज सीमा से सटे बरसठी क्षेत्र के गोपालपुर हीरो ऐजेन्सी के पास घात लगाकर बैठे 3 बदमाशों ने रोक करके लाठी—डंडे से बूरी तरह पीट कर घायल कर दिया और बाइक लेकर भाग गये। एक बदमाश कटवार की तरफ तथा दो बदमाश लूटी बाइक मीरगंज की तरफ लेकर भाग गये। वह बूरी तरह घायल अवस्था में पडा था। किसी की नजर पडी तो परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर रात में ही मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिये।
सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा बरसठी की पुलिस पहुंच गयी। देर रात सीओ मडियाहूं भी पहुंच गये। घायल दीपक जायसवाल को परिजन इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। दीपक जायसवाल के परिजन चंदन ने बताया कि तगादा करके लौटने के दौरान घटना घटी। लगभग 4 लाख की लूट हुई है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार का कहना है कि मामला बरसठी थाना का है लेकिन पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।