Bueauro,
अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर के यहां दावत पर जाना बीएसपी के तीन बड़े नेताओं को पड़ गया भारी
Lucknow…
अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर के यहां दावत पर जाना बीएसपी के तीन बड़े नेताओं को भारी पड़ गया.
बसपा नेता मुनकाद अली के बेटे के ब्याह में वलीमा खाने पर मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत 3 नेता पार्टी से निष्कासित कर दिये गये है.
मायावती ने संदेश भिजवाया था कि वलीमे में नही जाना है. बीएसपी के ये तीनो नेता लोग नहीं माने. मायावती ने इन्हें बर्खास्त कर दिया…