Bueauro,
लखनऊ – लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे
चलती बस में पैसेंजर से हुआ झगड़ा, कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर की पिटाई।
लखनऊ में रोडवेज की चलती बस में देर रात जमकर लात-घूसे चले।
गाली गलौच, नोक झोंक के बाद पैसेंजर और कंडक्टर में मारपीट हो गई।
इस दौरान दूसरे यात्रियों को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
हालत यह हो गई कि बीच सड़क पर ही बस को रोकना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से कानपुर उन्नाव डिपो की (UP-78 FN-1732) बस जा रही थी।
देर रात बस कृष्णा नगर में पहुंची इस दौरान एक पैसेंजर बस में बैठा।
कंडक्टर ने पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे इस पर पैसेंजर ने पास होने की बात कही।
पास देखने पर पता चला कि वह 2022 का है इसके बाद पैसेंजर खुद को बस का स्टाफ बताने लगा।
मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी।
इसके बाद कंडक्टर ने पैसेंजर को पीट दिया, फिर बस से नीचे उतार दिया।।