जेसीबी से हादसे में माँ बेटे की मौत

 

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

जेसीबी से हादसे में माँ बेटे की मौत

जौनपुर । नगर के सिपाह मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसे में माँ बेटे की मौत हो गई ,इस हादसे के बाद दो गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2:00 बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के नसाही मोहल्ले के निवासी अस्मा बानो उम्र 31 वर्ष पत्नी आजाद अहमद 3 वर्षीय बेटा अल्फाज अहमद को उसका भाई जमाल अहमद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव से बाइक द्वारा जाफराबाद घर पहुंचने जा रहा था कि रास्ते में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी के पास जेसीबी की चपेट में आ गया जिससे बालक की घटना स्थल पर मौत हो गई अस्मा बानो को तत्काल तत्काल घटना स्थल के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने देखते ही मां बेटे को मृत घोषित कर दिया।

चौकी इंचार्ज सिपाह धनंजय राय ने जेसीबी को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए वहीं परिजनों में कोहराम मच गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *