पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह की 33 वीं पुण्य तिथि रालोद ने मनाई

लखनऊ।राष्ट्रीय लोकदल द्वारा किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह जी की 33 वीं पुण्य तिथि सम्पूर्ण उ.प्र.में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाई गई । इस अवसर पर रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने जनपदों में चौ.चरण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम यज्ञ आदि का अनुष्ठान करके अपने प्रिय नेता को याद किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रान्तीय मुख्यालय पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ विधि विधान से यज्ञ करके चौ.साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
यज्ञ के पश्चात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा.मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, रालोद महासचिव मनोज सिंह चौहान, एम.ए.आरिफ प्रदेश सचिव बी.एल.प्रेमी, रमावती तिवारी,इकराम सिंह आदि नेताओं ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए विधान भवन स्थित चौ.साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । सभी नेताओं ने एक स्वर से किसान मसीहा चौ.चरण सिंह जी को केन्द्र सरकार से भारत रत्न देने की माँग की । इस अवसर पर सम्पूर्ण उ.प्र.में रालोद कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर रहते हुए चौ.साहब को याद किया तथा गरीबों, असहायों एवं मरीजों को भोजन तथा फल इत्यादि का वितरण किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *