उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान:-
मुख्यमंत्री जी ने कहा जो कोई भी इच्छुक कामगार और श्रमिक दूसरे प्रदेशों से लौटना चाहते हैं ,उनको निशुल्क प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाएगी। जनपद में लाकर जनपद स्तर से गांव में पहुंचाने तक की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव निर्देश दिया है कि वो हर प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजे, जिससे जिस भी प्रदेश में जो भी कामगार या श्रमिक रह गए हैं,उनकी सूची हमें उपलब्ध हो और उन्हें उनके जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा सके।1483 ट्रेन प्रदेश पहुंची हैं, आज ये संख्या 1500 हो जाएगी। आज 46 ट्रेन और आएंगी, लगभग 20 लाख 14 हजार लोग 1483 ट्रेन में आ चुके हैं।