मुम्बई। वे दुनिया भर के लोगों को उनका भविष्य बताते थे पर अपना भविष्य नहीं देख पाये बेजान दारूवाला और कोरोना के कारण हो गई उनकी मौत।
प्रसिद्ध भविष्य वक्ता बेजान दारूवाला का अहमदाबाद में हुआ निधन ।कोरोना से पीड़ित थे ।
इनकी सबसे ताज़ा भविष्यवाणी यह थी कि कोरोना वायरस इस साल मई के मध्य में खत्म हो जाएगा ।