ब्यूरो,
मशहूर हाकी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू की हवेली बनी संस्कृति विभाग की संपत्ति.
बाराबंकी…
मशहूर हाकी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू की हवेली बनी संस्कृति विभाग की संपत्ति. अब इसपर संग्रहालय बनाया जाएगा.
बाराबंकी के सिविल लाइंस इलाके में बनी हॉकी में देश को दो बार ऑलिंपिक गोल्ड पदक दिलाने वाले हाकी खिलाड़ी श्री केडी सिंह बाबू की स्मृति संजोए हवेली सोमवार को संस्कृति विभाग की संपत्ति बन गई. बाबू के परिवार की दिव्या शाही, गीता रिक, विश्वविजय रिह आनंद सिंह, प्रभोद सिंह सहित 17 लोगों ने नगर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर संस्कृति विभाग के नाम बैनामा कर दिया. राज्यपाल की ओर से नामित प्रतिनिधि भी बैनामा करवाने के लिए पहुंचे थे.
हवेली की रजिस्ट्री कराने के लिए सरकार ने सभी हिस्सेदारों को ₹14 करोड़ का भुगतान किया है. हवेली को राज्य संग्रहालय के रूप में विकसित करने के लिए शासन ने ₹50 करोड़ अलग से आवंटित किए हैं…