आलोक वर्फमा, जौनपुर ब्यूरो,
चार लाख 60 हजार नगदी और लाखों रूपये के समान के साथ मां बेटा गिरफ्तार
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बिडौरी गांव में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चार लाख 60 हजार रूपये समेत लाखों रूपये की चोरी के वारदात का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के दावा के अनुसार चोरी हुई रूपये समेत सभी समान को बरामद कर लिया गया है।
बिडौरी गांव के निवासी गिरीश चंद्र मिश्र अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ रहते है। गांव में उनके घर पर ताला बंद था। अज्ञात चोरो ने उनके घर के सभी कमरो के ताला तोड़कर आलमारी रखा चार लाख 60 हजार रूपये समेत सभी गृहस्थी का कीमती समान उठा ले गये। गिरीश 18 सितम्बर को गांव वापस लौटे तो सभी ताला टूटा मिला तथा सारा समान गायब पाया। उन्होने इसकी रपट जलालपुर थाने दर्ज करायी।
पुलिस इस मामले की जांच तथा चोरो की तलास में जुट हुई थी कि आज मुखवीर की सूचना पर बिड़ौरी गांव के ही प्रीति मिश्रा तथा उसके नाबालिंग पुत्र को चोरी की रूपये समेत सारा समान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 1. चोरी का नगद कुल रुपया चार लाख सात हजार (407000 रुपये) (500 रुपये की आठ गड्डी एवं 50 रुपये व 20 रूपये की एक गड्डी)
2-चादी की थाली एक नग,चादी का नारियल एक नग,चादी की मछली एक नग ,चादी का पान का पत्ता 5 नग . ,चादी का कसैली 5 नग, दो स्टील का ड्रम मय ढक्कन सहित,एक स्टेपलाईजर हैवेल्स कम्पनी का , स्टील की थाली तीन नग ,माइक्रोटेक इन्वर्टर एक, काच का ग्लास सेट ,कटोरी सेट काँच का , दो कटोरी बडी काँच की ,मिक्सर मय सेट फिलिप्स ,हाकिंस कुकर पाच लीटर ,इन्डक्शन चुल्हा फिलिप्स कम्पनी का ,सिलींग फैन्सी लाईट आठ अदद , बर्तन स्टैण्ड स्टील ,फ्रीज डबल डोर HAIER कम्पनी का एक, कूलर क्राउन कम्पनी का हनी पैड एक ,सोफा सेट मय सेन्टर टेबल बरामद हुआ है।