शिक्षक संजय श्रीवास्तव का निधन, जिले में शोक की लहर
जौनपुर। बीआरपी इंटर कालेज के समाजशास्त्र के शिक्षक संजय श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही शिक्षा जगत समेत जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर किया गया।
नगर के नईगंज मोहल्ले के निवासी अनिल श्रीवास्तव(53) वर्ष बीआरपी कालेज में समाजशास्त्र के प्रवक्ता थे , वे पिछले करीब दो वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उनका इलाज चल रहा था , आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई परिवार वाले उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।