ब्यूरो,
प्रॉपर्टी डीलर के मकान से 25 लाख के जेवर व 15 लाख रुपए चोरी
लखनऊ- प्रॉपर्टी डीलर के मकान पर चोरों का धावा। 25 लाख के जेवर, 15 लाख रुपए हुए चोरी। डॉग स्क्वायड ,फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। प्रॉपर्टी डीलर धीरेंद्र प्रताप के बंद घर में ताला तोड़कर हुई चोरी। अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर ,नगदी चोरी। राइफल, कारतूस नहीं ले गए चोर। फॉरेंसिक टीम को नहीं मिले चोरों के फिंगर प्रिंट्स। दस्ताने पहनकर चोरी करने का शक। अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने जमा की थी रकम। चिनहट के विकल्पखंड की घटना।