आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दुकान में घुसा ट्रेलर , बाल बाल बचा दुकानदार
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने अनियंत्रित ट्रेलर चाय नाश्ता की दुकान में घुसने से दुकान क्षतिग्रस्त हो गई एवं दुकानदार बाल—बाल बच गया। जानकारी के अनुसार लाल दरवाजा के निवासी मुन्ना यादव की दुकान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने लगभग 15 वर्षों से चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह भोर में जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेलर ने चाय नाश्ते की दुकान में घुस गया। सारा सामान बिखर गया। मुन्ना यादव सुबह नल पर पानी लेने गए थे। इससे वह इस घटना बाल—बाल बच गये। इस दुकान से उनके पूरे परिवार का जीविका चला था। दुकान क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।