बाइक और रिक्शे में टक्कर, दो घायल, एक की हुई मौत

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

बाइक और रिक्शे में टक्कर, दो घायल, एक की हुई मौत

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत इटौरी बाजार में ई रिक्शा और बाइक में टक्कर हो जाने से संन्दहा गांव निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत सन्दहा गांव निवासी संजय बिन्द अपने छोटे भाई राजेश बिन्द की पुत्री अनुष्का बिन्द 3 वर्ष और गांव के सौरभ बिन्द के साथ इटौरी बाजार दवा दिलाने गए थे गुरुवार शाम करीब 8 बजे दवा लेकर घर के लिए निकले थे। मात्र बाजार से 200 मीटर कोइरीडाह इटौरी रोड पर यूनियन बैंक के पास पहुंचे थे। सामने से आ रहा ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे संजय बिन्द 35 वर्ष, सौरभ बिन्द 30 वर्ष और छोटे भाई राजेश बिन्द की पुत्री अनुष्का 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना लगते ही परिजन पहुंच गये और एंबुलेंस से जिला अस्पताल तीनों को भर्ती कराया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अनुष्का का शुक्रवार दोपहर 12 बजे मृत्यु हो गई। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना परीजनों ने सराख्वाजा पुलिस को दी जिस पर पुलिस ई रिक्शा की जांच पड़ताल में जुट गयी।

इसी थाना अंतर्गत मेहरावां गांव के पास गुरुवार की रात 8 बजे दो बाइक की टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना अंतर्गत पिलकिछा गांव निवासी संजय गौतम 42 वर्ष पुत्र तीजू गौतम और मनोज बिन्द 30 वर्ष किसी काम से सरायख्वाजा थाना अंतर्गत चकवा गांव आए हुए थे। गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे घर वापस जा रहे थे। इटौरी कोइरीडीहा रोड पर मेहरावा गांव के पास आमने-सामने बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और पास से मिले नंबर से परिजनों को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *