पूर्व सांसद धनंजय सिंह 14 को लेंगे अपनी राजनीति के लिए अहम निर्णय

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

पूर्व सांसद धनंजय सिंह 14 को लेंगे अपनी राजनीति के लिए अहम निर्णय

जौनपुर l पूर्व सांसद धनंजय सिंह मंगलवार को राजनीति के अगले पायदान पर कदम रखने के लिए अहम निर्णय लेंगे l उनका यह निर्णय अकेले का नहीं होगा, बल्कि दो दशक से उनके कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जिले भर के शुभ चिंतक और सहयोगियों की सहमति से लिया जाएगा l यह जानकारी उनके राजनीतिक प्रवक्ता अशोक सिंह ने दी l
श्री सिंह ने बताया की यह अहम निर्णय लेने के लिए पूर्व सांसद ने मलहनी विधान सभा क्षेत्र के आझु राय इंटर कॉलेज परिसर मे मंगलवार की शाम पांच बजे जौनपुर संसदीय क्षेत्र एवं जनपद अन्य विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख कार्य कर्ताओं, शुभ चिंतकों, सहयोगियों को आमन्त्रित किया है l जेल से जमानत मिलने के बाद श्रीकला के टिकट कटने पर उन्होंने अगले कदम उठाने को अपने हर मतदाता और शुभ चिंतकों की सहमति को अहमियत दी थी l उसी परिप्रेक्ष्य मे उन्होंने यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *