आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर असम पुलिस की स्पेशल टीम को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा से जुड़े दो बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार
असम पुलिस की स्पेशल टीम को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अलकायदा से जुड़े दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी गुजरात से यहां आए और सिलचर जा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनका मकसद असम में आतंकी नेटवर्क फैलाना था। ये दोनों बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में लंबे समय से रह रहे थे।
असम पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों की पहचान बहार मिया (30) और राचेल मिया (40) के रूप में हुई है। ये दोनों अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्य हैं और गुजरात से आए थे, सिलचर की ओर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार शाम गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक अभियान चलाया और दोनों को एक ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष शाखा की हिरासत में ले लिया गया है।असम पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक लंबे समय से बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे। पुलिस के अनुसार, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, जो अल-कायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से संबद्ध है।