ब्यूरो,
गोरखपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद
आज करेंगे नामांकन
भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आज नामांकन से पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया। गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन कहा कि मैंने पिछले पांच वर्षों में गोरखपुर के लोगों के लिए काम किया है। मुंबई छोड़कर यही रह गया। यहां रोजगार लाया। कोरोना काल में सेवा किया। मैं सिर्फ गोरखपुर के लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देंगे।
गोरखपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्यशी रवि किशन और बांसगांव से प्रत्याशी कमलेश पासवान का नामांकन आज 10 मई को होगा। नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। महराजगंज से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी 10 मई को ही नामांकन करेंगे। देवरिया से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं सलेमपुर से भाजपा के प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा 7 मई को बलिया में नामांकन करेंगे। कुशीनगर में भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे भी 7 मई को ही नामांकन करेंगे।
महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि गोरखपुर में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संगठन की तरफ से निवेदन किया गया है। नामांकन के दिन एमपी इंटर कॉलेज में सभा को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। एक-दो दिन में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नामांकन को ऐतिहासिक बनाएंगे।