अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ  लड़ेंगे चुनाव, आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल 

ब्यूरो,

अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ  लड़ेंगे चुनाव, आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले बेनियाबाग पार्क में राजनारायण की प्रतिमा को माल्यार्पण कर साइकिल से जुलूस निकालते हुए मलदहिया चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन भी करेंगे। वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है। नामांकन से पहले अजय राय ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए।

अजय राय ने आज काशी विश्वनाथ में दर्शन के बाद साइकिल को माला पहनाई और इंडिया गठबंधन के गठजोड़ का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वो नामांकन स्थल भी साइकिल से पहुंचेंगे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने काशी में पीएम मोदी  के नामांकन से पहले हुए ड्रोन शो को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता जमीन पर काम देखना चाहती है। ऊपर आकाश में दिखाने की जरूरत नहीं है। काम जमीन पर दिखाए आसमान में नहीं। जनता रोजगार, काम को दखना चाहती है। आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रहा है।

अजय राय ने कहा कि अच्छे काम के लिए जा रहे हैं इसलिए अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान के दर्शन किए। आम लोगों की सवारी साइकिल से जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रोड शो करके गुलाब का फूल बरसाएं। हम साइकिल वाले सड़क पर चलेंगे। गुलाब गिरवाने का पैसा नहीं है। जनता के बीच चलेंगे साइकिल से। इनके रोड शो का जवाब हम साइकिल से देंगे।

अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी 13 मई को चुनाव के लिए नामांकन करने वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी के नामांकन से पहले रोड शो की तैयारी की जा रही हैं। इससे पहले काशी में एक ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया था। अब पीएम मोदी के रोड शो को भव्य उत्सव की तरह मनाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *