आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
सिकरारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के बरगुदर पुल वहद ग्राम खानापट्टी से आदित्य मल्लाह उर्फ कालिया उर्फ शाहरूख पुत्र सीताराम निवासी ग्राम गायघाट खानापट्टी थाना सिकरारा को एक तमन्चा .315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के अलावा उ0नि0 कश्यप सिंह एवं कां0 अभिमन्यु यादव शामिल रहे।