आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
नकली डॉ गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक चिकित्सक के कक्ष में बैठकर प्राइवेट कर्मचारी द्वारा मरीज के उपचार के लिए दवा लिखने पर दर्ज कराए गए मुक़दमे की जांच में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
5 दिन पूर्व एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक संजीव यादव के कक्ष में बैठा एक प्राइवेट कर्मचारी दिखाई दे रहा था जो एक मरीज से उसके रोगों और तबीयत के बारे में बातचीत करते हुए मरीज के इलाज के लिए दवा लिख रहा था। गत गुरुवार वीडियो वायरल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश में जुटी रही। मंगलवार की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना आरोपित अमन पुत्र राम स्वारथ निवासी सुरिस को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।