आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, चली लाठियां, दो महिला हुई घायल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव में गुरुवार की शाम को हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासी बैजनाथ व छोटे लाल के परिवार के बीच में गुरुवार की शाम को लगभग 5 बजे हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान झड़प हो गई। झड़प होते-होते दोनों पक्षों में जमकर लाठी—डंडे चले। इस मारपीट में एक पक्ष से उषा देवी (45) दूसरे पक्ष से मीना (50) निवासी पौनी घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को डांट—फटकार लगाते हुये समझाकर शांत कराया तथा घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक इसके पहले भी इन दोनों पक्षों में एक बार मारपीट हो चुका है।