आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
रेल की पटरी पर मिला युवक का शव
त्रिलोचन महादेव स्टेशन के पास मिला शव,हुई पहचान
जौनपुर। जौनपुर—वाराणसी रेलखण्ड पर स्थित त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के पास एक लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर सम्बन्धित लोग मौके पर पहुंच गये। वहीं थानाध्यक्ष जीआरपी वीरेन्द्र सोनकर भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गये जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। बस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक अवनीश चौहान पुत्र शत्रुघ्न चौहान निवासी मकरा थाना जलालपुर है जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है। वहीं मौत का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका। इस दौरान चौकी प्रभारी जफराबाद प्रमोद यादव, आरक्षी मंगल यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।