गैंगस्टर और हत्या का आरोपी, शातिर अपराधी गिरफ्तार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

शातिर अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर और हत्या का है आरोपी

खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गुरुवार को मनेछा बाजार से गिरफ्तार किया है । वह अपने गांव में चुनावी रंजिश में हुए रुस्तम हत्याकांड में जमानत पर बाहर था । आपराधिक घटनाओं के बढ़ती फ़ेहरिस्त को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर शिकंजा कसा था । उस पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास समेत एक दर्जन से अधिक मामले में अभियोग पंजीकृत है । आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया ।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खेतासराय के मझौरा निवासी अफरोज उर्फ बबलू उर्फ वसीम जफर पुत्र हकीमुद्दीन के खिलाफ जनपद के खेतासराय और मुंगरा बादशाहपुर थानों में दर्जन भर से ज़्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज है । गैंग बनाकर अपराध को देखते हुए खेतासराय पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था । आरोपी अपने गांव में पत्नी को प्रधान बना चुका है । इस बार वह अपने समर्थक को प्रधान बनाकर गांव में प्रधानी करता था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ दीपेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, हरखनाथ यादव, विनोद प्रजापति, शैव्या सिंह और प्रिया त्रिवेदी शामिल रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *