बरेली से आठ बार के भाजपा सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट कटा, समर्थकों का हंगामा

ब्यूरो,

बरेली से आठ बार के भाजपा सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट कटा, समर्थकों का हंगामा

भाजपा ने बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट इस बार काट दिया। उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को मैदान में उतारा गया है। इस पर संतोष गंगवार समर्थक पहले से नाखुश थे। अब टिकट की कलह खुलकर सामने आ गई। सोमवार को संतोष गंगवार के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समाने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने भारत सेवा ट्रस्ट पर पहुंचे भूपेंद्र चौधरी की गाड़ी रोक ली। समर्थकों ने मेयर उमेश गौतम पर संतोष गंगवार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हालांकि भाजपा के बड़े नेताओं की दखल के बाद किसी तरह कार्यकर्ता शांत हुए। इसके बाद भूपेंद्र चौधरी अपनी गाड़ी से पीलीभीत के लिए रवाना हो सके। उनके जाने के बाद भी हंगामा चलता रहा। सांसद समर्थक भारत सेवा ट्रस्ट पर देर रात तक धरने पर बैठे रहे।
वहीं बरेली में देर रात हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के इस हंगामे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संतोष गंगवार के आवास भारत सेवा ट्रस्ट पर चुनाव को लेकर मीटिंग करने गए थे। उस समय भाजपा संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसी बीच बड़ी संख्या में संतोष गंगवार के समर्थक भारत सेवा ट्रस्ट पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने भारत सेवा ट्रस्ट पर मेयर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक दिन पहले अर्थात रविवार को ब्राह्मण सभा की मीटिंग में मेयर उमेश गौतम ने संतोष गंगवार पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह से संतोष के समर्थकों का विरोध शुरू हो गया था। भोजीपुरा की मीटिंग में भी डीसीबी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मंच से पूरा घटनाक्रम कार्यकर्ताओं को बताया था। मेयर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सुबह से शाम होते-होते विरोध खुलकर सामने आ गया। शाम को भूपेंद्र चौधरी गिले-शिकवे दूर कराने के लिए संतोष गंगवार के आवास पहुंचे थे। उसी दौरान संतोष के समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मेयर के इस्तीफे की मांग करने लगे। आनन-फानन में भारत सेवा ट्रस्ट का गेट बंद करके कार्यकर्ताओं को बाहर रोक दिया गया। ऐसे में कार्यकर्ता गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। संतोष के घर के अंदर और बाहर हंगामा होता रहा। कुछ कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी की गाड़ी के आगे बैठ गए। भाजपा नेताओं ने किसी तरह भूपेंद्र चौधरी को गाड़ी में बैठाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *