ब्यूरो,
पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में NIA पर हमले का मामला गरमाया
बंगाल पुलिस ने NIA अधिकारियों को भेज दिया समन
पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी पर हमले का मामला गरमाया हुआ है। अब, पश्चिम बंगाल पुलिस ने एनआईए के 2 अधिकारियों को तलब किया है। नोटिस में बताया गया कि शिकायत करने वाले अधिकारी और हमले के दौरान घायल अधिकारी दोनों ही जांच के लिए गवाह के तौर पर आएंगे। साथ ही घायल अधिकारी को अपने साथ मेडिकल कागजात लेकर आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, फोरेंसिक जांच के लिए हमले वाली कार को भी लाने की बात शामिल है।
टीएमसी के तीनों नेताओं को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा। टीएमसी के मानब कुमार कराया, सुबीर मैती और नबा कुमार पोंडा को एनआईए अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया। पिछले हफ्ते भी जांच एजेंसी ने तीनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। एनआईए अधिकारी ने कहा कि इस मामले में टीएमसी के गिरफ्तार किए गए 2 नेता हमारे अधिकारियों के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। NIA की टीम शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के मामले में 2 मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई थी। यहां भीड़ ने जांच एजेंसी की टीम पर हमला कर दिया था। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांचकर्ताओं के की ओर से ग्रामीणों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया। एनआईए ने कहा कि भूपतिनगर में हुए हमले में उसका एक अधिकारी घायल हो गया और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पश्चिम बंगाल में 3 महीने पहले ईडी की टीम पर हमला हुआ था। वे राशन घोटाले के सिलसिले में 5 जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने गए थे, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने ईडी के अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था। शाहजहां शेख अब पुलिस की गिरफ्त में है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)