आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौरा गांव निवासी रुद्र प्रताप पुत्र स्व. राम प्रताप को केराकत पुलिस ने गुरुवार को उदयचंदपुर घाट तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह के निर्देशन में केराकत पुलिस द्वारा अभियुक्त रुद्र प्रताप पुत्र स्व राम प्रताप को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त रुद्र प्रताप को न्यायालय भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम से उपनिरीक्षक विद्यासागर सिंह चौकी प्रभारी थानागद्दी, उपनिरीक्षक प्रेम कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल रामबदन व कांस्टेबल राजू चौहान मौजूद रहे।