आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महरौडा गांव में शौच करने गए युवक पर गाँव के ही युवक ने चाकू से हमला कर दिया। अपना बचाव करने में इसे हाथ और सिर में कई जगह चाकू लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पतिराम बिंद (36) लगभग 7 बजे गाँव के बाहर मैदान में शौच करने गया था। वहीं पहले से टहल रहा गांव का युवक अपने जैकेट में से चाकू निकाल उक्त पर कर हमला कर दिया। जब तक पीड़ित युवक कुछ समझ पाता तब तक माथे पर दाहिने तरफ लग गया। हाथा—पाई में कई जगह हाथ में चाकू से कट गया। पूछे जाने पर पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति से हमारी किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है। ऐसा उसने क्यों किया, समझ में नहीं आ रहा है। मैं गांव में ठेले पर जलेबी और पकौड़ा बेचता हूं। पीड़ित ने गांव निवासी लालजी बिंद के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थाने पर दे दिया है। थानाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है।