आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पुलिस ने दो युवकों को तमंचा—कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र के नेतृत्व में दो अभियुक्तों को गेल्हावीर के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों में आदित्य शुक्ला उर्फ प्रीत पुत्र सुरेश शुक्ला निवासी ग्राम उदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर एवं अजीत सरोज पुत्र राधे मोहन सरोज निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ओम प्रकाश, उ0नि0 संजय सिंह, का0 दीपक मौर्य, का0 संदीप सिंह शामिल रहे।