आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
गाँजा बिकने का वायरल वीडियो हुआ चंदवक पुलिस हलकान
जौनपुर। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो जौनपुर पुलिस की खूब किरकिरी करा रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि धडल्ले से नाजायज गाँजा की बिक्री की जा रही है और नशे के अवैध कारोबारी के चेहरे पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।
हाद तो तब हो गई की अवैध नशा कारोबारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह उनके बचाव में है।
वायरल वीडियो चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक कस्बे का बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि मेन रोड पर
खुलेआम हो रहें अवैध नशे के कारोबार से नशेड़ियों की तायदाद बढ़ रही है और इस नशे का शिकार स्कूल छात्र भी हो रहें है।वायरल वीडियो के संबंध में समाजसेवी एवं पूर्व कांग्रेस नेता गांगुली सोनकर ने कहा कि खुलेआम बिक रहे गाँजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्षेत्र में ऐसा कोई ब्यक्ति नहीं है जिसके मोबाइल पर अब तक गाँजा बिक्री का वीडियो नहीं पहुंच होगा। हैरानी की बात यह है की तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस चुप है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करके अबैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसनें का बेहतर प्रयास कर रहें है। वहीं दूसरे तरफ थानेदार व हल्का दरोगा के मिली भगत से खुलेआम अवैध नशे का कारोबार धडल्ले से चलाया जा रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि अवैध नशा कारोबारी एंव जाँच में दोषी पाए जाने पर अवैध नशा के कारोबार में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।