आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
31 मार्च को खुले रहेंगे उपकोषागार
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तिम कार्य दिवसों में शासकीय लेन-देन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय तथा प्राप्तियां प्रभावित न हो, वित्तीय नियम संग्रह, अध्याय-5 भाग-2 के प्रस्तर-503 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूॅ, शाहगंज एवं बदलापुर तथा जनपद कोषागार व समस्त उपकोषागार 31 मार्च को खुले रहेंगे। भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा जौनपुर जिलाधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी के निर्देशानुसार तथा भारतीय स्टेट बैंक, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, शाहगंज एवं बदलापुर की शाखाएं सम्बन्धित उप कोषाधिकारी के निर्देश पर 31 मार्च को ट्रान्जेक्शन समाप्त होने पर उपरोक्तानुसार बन्द की जाएगी।